परीक्षा पे चर्चा से पहले कल देशभर में चित्रकला प्रतियोगिता में 60 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया
परीक्षा पे चर्चा से पहले कल देश भर में चित्रकला प्रतियोगिता में 60 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता देश के 657 केंद्रीय विद्यालयों और 122 नवोदय विद्यालयों में आयोजित हुई। 12 से 23 जनवरी के बीच मैराथन, संगीत प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक, पोस्टर बनाने और योग तथा ध्यान से जुडे सत्र सहित कई गतिविधियां आयोजित हुईं।
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार परीक्षा पे चर्चा के सातवें संस्करण के लिए माय गोव पोर्टल पर दो करोड 26 लाख पंजीकरण हुए हैं। यह संख्या इस बात का प्रतीक है कि विद्यार्थी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने और प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए अति उत्साहित हैं।