देश में महिला उद्यमियों को पहले के मुकाबले अब मिल रहा ज्यादा सहयोग: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश में महिला उद्यमियों को अब जितना सहयोग दिया जा रहा है उतना उन्हें इससे पहले कभी नहीं दिया गया था।
उन्होंने महिलाओं को मुद्रा और स्टेंड अप इंडिया योजना की प्रमुख लाभार्थी होने संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 30 करोड़ से अधिक कोलैट्रल मुक्त ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे न केवल उनकी उद्यम महत्वकांक्षा को बढ़ावा मिला है बल्कि देश का बेहतर विकास भी सुनिश्चित हुआ है।