आठवां ब्रिक्स अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा सम्मेलन कल से नई दिल्ली में होगा शुरू
आठवां ब्रिक्स अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा सम्मेलन कल से नई दिल्ली में शुरू होगा। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की अध्यक्ष रवनीत कौर ने सम्मेलन की पूर्व जानकारी देते हुए आज संवाददाताओं को बताया कि सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रतिस्पर्धा से संबंधित कानूनों और नीतियों, विभिन्न पहलुओं, संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि भारत में यह सम्मेलन एक दशक बाद आयोजित किया जा रहा है। इसमें ब्रिक्स और गैर ब्रिक्स देशों के छह सौ से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। सम्मेलन में प्रतिस्पर्धा से संबंधित कानूनों के विशेषज्ञ और सलाहकार भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। श्रीमती रवनीत कौर ने बताया कि ब्रिक्स के सदस्य देशों के प्रतिस्पर्धा आयोग के अधिकारीगण शुक्रवार को सम्मेलन के समापन पर एक संयुक्त बयान जारी करेंगे।