राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला कार्यकाल विस्तार
देहरादून। एक बार फिर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह महीने का सेवा विस्तार मिल गया। 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी के छह महीने सेवा विस्तार के राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने हरी झंडी दे दी। राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पूर्व में भी सेवा विस्तार मिल चुका है।
वे 30 सितम्बर को रिटायर होने वाली थीं। केंद्र के कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार आईएएस राधा रतूड़ी अगले साल 31 मार्च 2025 तक मुख्य सचिव के पद पर बनी रहेंगी। इधर, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने मुख्य सचिव से राज्य के विभिन्न समसामयिक विषयों पर जानकारी प्राप्त की।