श्री कैलाश पंत जी ने उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम सविदा बोर्ड का अध्यक्ष पद संभाला
गुरुवार अपराह्न श्री कैलाश पंत जी ने अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम सविदा बोर्ड का कार्य भार ग्रहण किया उसमें श्री अनिल कोठियाल शान्ति कुंज विकास समिति के अध्यक्ष, एवं श्री आशुतोष बडोला जी (सामाजिक करायकर्ता )ने श्री कैलाश पंत जी को पुष्प गुछ दे कर बधाई दी इस मौके पर भाजपा के और भी कार्यकर्ता मौजूद रहे |