प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से माँगे सुझाव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। यह कार्यक्रम आकाशवाणी पर 26 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा। श्री मोदी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की है कि इस महीने में मन की बात कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में सुझाव मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रधानमंत्री ने लोगों से माई गॅव (my gov) या नमो ऐप पर सुझाव देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों की प्रेरक गाथाएं इस कार्यक्रम की मुख्य खूबी है, जो इसकी प्रत्येक कड़ी को अधिक समृद्ध और व्यावहारिक बनाती है।