राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आभा सेवा का उपयोग कर ओपीडी पंजीकरण कराने वालों के लिए एक करोड़ से अधिक टोकन जारी करने का बनाया रिकॉर्ड
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आभा सेवा का उपयोग करके ओपीडी पंजीकरण कराने वालों के लिए एक करोड़ से अधिक टोकन जारी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यह कागज रहित सेवा पिछले साल अक्टूबर में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत शुरू की गई थी। इसके जरिए मरीज ओपीडी पंजीकरण काउंटर पर रखे गए क्यूआर कोड को स्कैन करके तत्काल पंजीकरण करा सकते हैं। यह सेवा वर्तमान में देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 419 जिलों में दो हजार 600 से अधिक स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में उपलब्ध है।