मुख्यमंत्री धामी को उत्तराखंड उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण
देहरादून। उत्तराखंड महापरिषद ने सीएम धामी को उत्तराखण्ड महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चन्द्र पंत के नेतृत्व में भरत सिंह बिष्ट महासचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगल सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उत्तराखंड महोत्सव 2024 आमंत्रित किया। महोत्सव 9 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
सीएम को ‘उत्तराखंड दर्पण’ पत्रिका भी भेंट की। इस अवसर पर उत्तराखंड महापरिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक, साहित्यक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।