सूचना और प्रसारण मंत्रालय की टीवी चैनलों को सलाह, उत्तराखंड के सिल्क्यारा में चल रहे बचाव कार्यों को सनसनीखेज न बनाएं
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन चैनलों से उत्तराखंड के सिल्क्यारा में सुरंग में फंसे मजदूरों के बचाव अभियान से संबंधित समाचारों को प्रेषित करते समय संयम बरतने तथा इन्हें सनसनीखेज ना बनाने को कहा है। इस सुरंग में 41 श्रमिक फंसे हैं।
मंत्रालय ने आज एक परामर्श जारी कर कहा है कि समाचार चैनल सुरंग के निकट से बचाव अभियान से संबंधित वीडियो और किसी तरह की पोस्ट प्रेषित करने से बचें। चैनलों से यह भी कहा गया है कि बचाव अभियान से संबंधित समाचारों की हेडलाइन, वीडियो और चित्र प्रेषित करते समय सावधानी और संवेदनशीलता बरती जानी चाहिए।
मंत्रालय ने कहा है कि सरकार श्रमिकों का बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अनेक सरकारी एजेंसी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। परामर्श में कहा गया है कि बचाव अभियान से संबंधित वीडियो फुटेज और चित्र प्रसारित किए जाने से इस अभियान पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।