आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना के तहत कुल 1,949 प्रक्रियाओं के अनुरूप उपचार उपलब्ध कराया जाता है : केंद्र सरकार
सरकार ने कहा है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना-एबी पीएम-जेएवाई के तहत न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी और सामान्य चिकित्सा, न्यूरोसर्जरी जैसी 27 विभिन्न विशेषज्ञताओं के तहत कुल एक हजार नौ सौ 49 प्रक्रियाओं के अनुरूप उपचार उपलब्ध कराया जाता है।
आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इस महीने की 6 तारीख तक इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों की संख्या 2 लाख 75 हजार थी जिनके इलाज के लिए आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 1 हजार 386 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गई। उन्होंने कहा कि इनमें से एक लाख 67 हजार व्यक्ति निजी अस्पतालों में दाखिल हुए जिनके इलाज के लिए आठ सौ 64 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गयी।