मुख्यमंत्री धामी ने विजयादशमी के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
देशभर में आज यानी 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व की धूम मची हुई है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस शुभ अवसर पर समस्त राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है।
उत्तराखंड के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक विजयादशमी के पावन पर्व की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पर्व जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश देता है।” आइए, “हम सभी सत्य और न्याय के पथ पर चलते हुए मानवता के कल्याण की भावना से प्रेरित होकर आगे बढ़ते रहें।”
धामी ने कहा कि भगवान श्रीराम हम सभी को अपने भीतर व्याप्त अहंकार, क्रोध और लोभ रुपी रावण के विनाश का सामर्थ्य और अपने समस्त मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन का सामर्थ्य प्रदान करें।