अयोध्या में कल रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां पूरी
अयोध्या में कल बहुप्रतीक्षित राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ऐतिहासिक समारोह में देश का नेतृत्व करेंगे। भगवान राम की नगरी में होने वाले इस भव्य आयोजन में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। इस भव्य आयोजन के लिए रामनगरी में हजारों साधु-संतों तथा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा प्रसार भारती ने श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण के लिए व्यापक व्यवस्था की है। दूरदर्शन समूचे कार्यक्रम का दूरदर्शन समाचार और दूरदर्शन राष्ट्रीय चैनलों पर सीधा प्रसारण करेगा।