प्रधानमंत्री ने कहा- पिछले नौ वर्षों में देश में लगभग 30 नये कैंसर अस्पताल बने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले नौ वर्षों में देश में करीब 30 नए कैंसर अस्पताल खुल गए हैं और 10 निर्माणाधीन हैं। गुजरात में खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी देश को विकसित बनाने के लिये लोगों को स्वस्थ और फिट होना चाहिये।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने गरीबों को गंभीर बीमारियों में मदद के लिये आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि आज इस योजना की मदद से 6 करोड़ से अधिक लोगों का उपचार हुआ है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में गुजरात सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात ने पिछले बीस वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और यह देश में एक बड़ा चिकित्सा केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 तक गुजरात में केवल 11 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज यह संख्या बढ़कर 40 हो गयी है। राज्य में एमबीबीएस सीटों की संख्या भी पिछले बीस वर्षों में करीब पांच गुना बढ़ गई है।