अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले पीएम मोदी ने जनता से स्वच्छ मंदिर अभियान का हिस्सा बनने की अपील
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले पीएम मोदी ने जनता से स्वच्छ मंदिर अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है। 14 जनवरी को मकर संक्राति के दिन से शुरू होने वाले इस अभियान में हर स्थान के हर मंदिरों में लोग जाकर सफाई करेगें।
14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में हर बड़े से लेकर छोटे मंदिरों में सफाई की जाएगी। मंदिर अभियान पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा है की प्रभु श्री राम हम सभी के है। भगवान राम जब आ रहे हैं, तो हमारा एक भी मंदिर, एक भी तीर्थ-क्षेत्र गंदा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देशभर के लोगों से मेरी प्रार्थना है कि भव्य राम मंदिर के निर्माण के निमित्त मकर-संक्रांति के दिन से छोटे-मोटे सभी तीर्थ-स्थलों पर स्वच्छता का बहुत बड़ा अभियान चलाना चाहिए।