राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शिरडी में 7,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्‍न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और शुभारम्‍भ किया। श्री मोदी ने स्‍वास्‍थ्‍य, रेल, सड़क, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में विकास कार्यों की शुरुआत की।

सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने नमो शेतकारी महासम्‍मान निधि योजना की भी शुरुआत की। इस योजना से महाराष्‍ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रत्‍येक वर्ष 6000 रुपये अतिरिक्‍त राशि उपलब्‍ध कराई जायेगी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों का कल्याण डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्‍होंने देश की अर्थव्यवस्था के विस्तार के साथ-साथ बजट बढ़ाने की भी जानकारी दी। श्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 7 साल में न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के अन्‍तर्गत साढ़े 13 लाख करोड़ रुपये का अनाज खरीदा गया, जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में यह आंकड़ा महज साढ़े तीन लाख करोड़ था।2014 के बाद एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये के तिलहन और दालों की खरीद की गई।

उन्होंने कहा कि प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण से भ्रष्टाचार समाप्‍त हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की और इसके अन्‍तर्गत देशभर के करोड़ों छोटे किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये दिए गए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के छोटे किसानों के बैंक खातों में भी 26 हजार करोड़ रुपये सीधे हस्‍तां‍तरित किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *