आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत एक माह से भी कम समय में तीन लाख से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित की जा चुकी
आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत एक माह से भी कम समय में तीन लाख से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित की जा चुकी हैं। यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के दौरान चलाया गया था। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पहले सालाना केवल नौ लाख रक्त यूनिट एकत्र की जाती थीं। उन्होंने मानवता की सेवा के लिए सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया।