उत्तराखंड

गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं

गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखण्‍ड के नरेन्‍द्र नगर में मध्‍य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्‍तीसगढ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल और उत्तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी हिस्‍सा ले रहे हैं।

 

गृह मंत्री आज देहरादून में वन अनुसंधान संस्‍थान में 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में भी शामिल होंगे। इस कांग्रेस में 5जी, मादक पदार्थों, आंतरिक सुरक्षा तथा सोशल मीडिया की चुनौतियों के इस दौर में और सामुदायिक स्तर पर पुलिस व्यवस्था जैसे विषयों पर चर्चा की जा रही है।  पुलिस विज्ञान कांग्रेस का अयोजन पुलिस अनुसंधान और विकास ब्‍यूरो के तत्‍वाधान में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *