राष्ट्रीय देश में 24 घंटों के दौरान 116 कोविड मामले सामने आए, 3 की मौत December 26, 2023 Hindustan Aajtak देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 116 कोविड मामले सामने आए हैं और इस दौरान तीन रोगियों की मौत हुई है तथा 293 रोगी ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में चार हजार एक सौ सत्तर कोविड रोगियों का ईलाज चल रहा है।